IND VS ENG: शतक लगाने के बाद भी जडेजा बने विलेन, सरफराज के रनआउट का ठहराया जा रहा जिम्मेदार

IND VS ENG ravindra jadeja made century in test match rohit sharma got angry news in hindi
Share

IND VS ENG

भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG) तीसरे टेस्ट सीरीज मैच में सरफराज खान के रन आउट होने को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को काफी बुरा लग रहा है। सरफराज खान मैच में 62 रन बनाकर रनआउट हो गए। वहीं उनके रनआउट होने पर रवींद्र जडेजा के एक गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए।

यह भी पढ़े:IND VS ENG: अपने डेब्यू टेस्ट में ही सरफराज खान ने बना दिया तूफानी अर्धशतक

रवींद्र जडोजा पर भड़के रोहित शर्मा

रवींद्र जडेजा के इसी गलत कॉल के कारण रोहित शर्मा उनपर भड़कते हुए नजर आए। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जडेजा काफी समय से 96 के स्कोर पर ही खड़े थे और डॉट बॉल खेलते चले जा रहे थे। इसके बाद वह धीरे-धीरे 99 रन पर पहुँच गए।

शतक जल्दी पूरा करने के लिए उन्होंने सरफराज खान को रन आउट करा दिया। सरफराज 66 गेंद में 62 रन बनाकर चलते बने। एंडरसन की गेंद को जडेजा ने मिडऑन पर खेलकर सरफराज को भागने के लिए कहा।

जडेजा ने रन लेने से किया इंकार

जडेजा ने सरफराज को भागने के लिए कहा। लेकि जब सरफराज भागे तो जडेजा ने भागने के लिए इंकार कर दिया। जिसके कराण उन्हें रन आउट होना पड़ा।

इसी कारण सरफराज के रन आउट का जिम्मेदार और कोई नहीं जडेजा को ही माना जा रहा है। इसी कारण टीम के कप्तान शर्मा उनपर भड़क गए।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *