IND VS ENG: टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, तीसरे टेस्ट मैच में होगी इन दो दिग्गजों की वापसी
IND VS ENG
भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG ) के बीच सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाना है। मैच के शुरु होने से पूर्व ही टीम इंडिया के लिए खुशख़बर सामने आई है। जल्द ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जाएगा। अब तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर चल रहा है। वहीं टीम इंडिया में सीरीज के दो मैचों में बाहर हुए खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
राहुल और जडेजा को लेकर सामने आया अपडेट
टेस्ट सीरीज के दो मैचों में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे। लेकिन अभ उन्हें लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह जानकारी उनके फैंस को तो खुश रखेगी ही साथ ही टीम इंडिया के लिए भी खुशखबर साबित होने वाली है।
यह भी पढ़े:IND VS ENG: दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारत छोड़ गई इंग्लैंड टीम, जानें वजह
BCCI जल्द कर सकता है टीम का ऐलान
सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाना है। जिसे लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बता दें की सीरीज के तीसरे मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के टीम में वापसी आने की बड़ी जानकारी सामने आई है। इस संबंध में BCCI की ओर से प्लेइंग 11 टीम का जल्द ही ऐलान होने वाला है। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ने सीरीज के पहले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। अब इन दो खिलाड़ियों के मैदान में वापसी आने को लेकर कोहली को लेकर कयास लगाया जा रहा है।
क्या कोहली की होगी वापसी
इन दोनों खिलाड़ियों के वापसी आने को लेकर विराट कोहली को लेकर कयास लगाए जा रहे है। उनके फैंस द्वारा यही सवाल लगातार किया जा रहा है कि क्या कोहली सीरीज के तीसरे मैच में वापसी करेंगे या फिर नहीं। हालांकि इस पर आधिकारीक तौर पर BCCI की ओर से जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल विराट कोहली की ओर से भी इस बात की सूचना नहीं मिल पाई है, कि मैच में उनकी वापसी होगी या फिर नहीं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप