IND vs ENG: 20 साल के स्पिनर गेंदबाज़ शोएब बशीर ने अपने टेस्ट करियर का लिया पहला विकेट

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) का दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए रजत पाटीदार और इंग्लैंड की टीम के लिए शोएब बशीर ने डेब्यू किया था। 20 साल के स्पिनर इंग्लैंड की टीम के डेब्यू खिलाड़ी ने आते ही आपनी शानदार स्पिन का प्रदर्शन किया। हम बात कर रहे हैं शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की जिन्होंने भारत दौरे का हिस्सा बनने के लिए काफी मेहनत की।
भारत दौरे के लिए शोएब बशीर को लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन वीजा न मिलने के चलते उन्हें रास्ते से ही घर वापस जाना पड़ा. पहला टेस्ट मिस होने के बाद बशीर को दूसरे मैच में मौका मिला. उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का अपने करियर का पहला विकेट चटका कर शुरुआत क. बशीर की शानदार डिलीवरी पर हिटमैन मात खा गए. भारत ने 50 रन के अंदर अपना पहला विकेट खो दिया. दूसरी ओर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल अपना अर्धशतक पूरा करेंगे।
बशीर ने रोहित को 14 रन पर आउट किया। रोहित को 20 साल का गेंदबाज चकमा दे दिया और गेंद सीधे ओली पोप के हाथों में जा गिरी. रोहित बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन गति और स्पिन के कारण गेंद पोप के हाथों में चली गई। रोहित का कैच हैरान करने वाला था.
शुभमन गिल पर नजरें
रोहित शर्मा के विकेट के बाद सबकी निगाहें शुभमन गिल पर हैं. गिल का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है चाहे वह दक्षिण अफ्रीका दौरा हो या पहला टेस्ट मैच। अब देखना होगा कि गिल्स इस मैच में उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं। पहले टेस्ट की तुलना में इस मैच में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले।
IND vs ENG: भारत की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश और जसप्रीत बुमराह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: Amrit Udyan: आज से आम लोगों के लिए खुलेगा अमृत उद्यान, टिकट लेकर ही मिलेगी एंट्री