Test Match : बुमराह के आगे बेबस नजर आए बांग्लादेशी बल्लेबाज, 149 रन पर सिमटी पहली पारी
IND Vs BAN : चेन्नई में भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन के स्कोर पर ही समाप्त हो गई.
भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 376 रन
मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और आखिर के चारों विकेट जल्द ही गिर गए. 339 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज टीम के कुल स्कोर को केवल 376 तक ही पहुंचा पाए. इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी को उतरी को भारतीय गेंदबाजों ने उन पर कहर ढाह दिया.
बुमराह ने चटकाए चार विकेट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए. वहीं इस मैच में शतकवीर रहे भारत के स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. भारतीय गेंदबाज मुहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.
भारतीय टीम ने बनाई 227 रन की बढ़त
इस तरह इस मैच में भारत ने 227 रनों की बढ़त बना ली है. बात अगर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की करें तो उनके एक बल्लेबाज को छोड़कर कोई भी तीस रन से ज्यादा नहीं बना सका. वहीं उनके पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. वहीं लिटन दास ने 22 रन बनाए. मेहंदी हसन 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. नजमुल हुसैन शांतो भी 20 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें : Bihar : करंट से बचने को नदी में कूदे, तेज बहाव में बह गए चार लोग, तीन की मौत, एक लापता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप