Bihar : करंट से बचने को नदी में कूदे, तेज बहाव में बह गए चार लोग, तीन की मौत, एक लापता
Deaths due to drowning : बिहार से एक हादसे की ख़बर है. यहां नाव में सवार लोग करंट से बचने के चक्कर में नदी में कूद गए. इस दौरान लोग तेज नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना में अभी तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं अन्य की तलाश जारी है.
कई जिले बाढ़ की चपेट में
बिहार में इन दिनों कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. सरकार की ओर से भी राहत के कार्य लगातार जारी हैं. वहीं इन सबके बीच एक दुखद घटना सामने आई है. गुरुवार को यह हादसा बिहार के सारण जिले में सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया में हुआ.
नाव में सवार थे कुल 16 लोग
नाव सवार एक युवक ने भूषण सिंह ने बताया कि वह बबुरबानी गांव से सोनपुर के गोला बाजार घरेलू सामान खरीदने नाव से आया हुआ था. इसके बाद जब घर लौटने के लिए जिस नाव में बैठा तो उसमें अन्य पंद्रह लोग भी सवार थे. इसी दौरान नाव हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे मुझे और एक अन्य यात्री कामेश्वर को करंट लगा. दोनों करंट से झुलस गए. नाव में सवार अन्य यात्री करंट की दहशत के चलते नदी में कूद पड़े.
10 लोग सुरक्षित निकले, चार बहे
बताया गया कि इसमें से 10 लोग तो नदी से बाहर निकल गए. लेकिन चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों लोगों की तलाश शुरू कर दी. रात में ही एसडीआरएफ की भी दो टीमों को तलाश के लिए लगाया गया. शुक्रवार को चार में से तीन लोगों के शव बरामद हो गए. वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता है. वहीं करंट की चपेट में आए भूषण और कामेश्वर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
तीन का शव बरामद
लोगों का कहना है कि बाढ़ की वजह से पिछले तीन दिन से पावर सप्लाई कट की गई थी. गुरुवार को अचानक पावर सप्लाई चालू कर दी गई. जिससे यह हादसा हुआ है. मरने वालों में मृत्युजंय कुमार, नागेंद्र, और भीष्म शामिल हैं. वहीं मुकेश कुमार की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : दर्दनाक : कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप