BiharNews: हल्दी की रस्म के बाद कढ़ी चावल खाकर 50 लोग हुए बीमार

Share

Bihar News: भोजपुर में शादी में हल्दी की रस्म में के बाद कढी चावल खाने से 50 लोग बीमार हो गए, बीमार लोगों में दुल्हन और उनके मां बाप भी शामिल है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 70 साल की बसंती कुंवर ने दम तोड़ दिया। बसंती कुंवर रिश्ते में दुल्हन की चाची थी।

वैसे तो शादियां आपने तमाम देखी होंगी लेकिन इस शादी कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएगा, क्या आपने कभी सुना है कि कढ़ी चावल खाने से किसी मौत हुई है ? बिहार के भोजपुर जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शादी में हल्दी की रस्म में कढ़ी चावल खाने के बाद 50 लोग बीमार हो गए, दरअसल, शाहपुर थाना क्षेत्र के इटावा गांव के निवासी बंशीधर की बेटी पारों की शादी थी, हल्दी का रस्म चल रहा था, इस दौरान लोगों के खाने के लिए कढ़ी चावल बनाया था, यही कढी चावल खाकर लोग बीमार हो गए। बीमारों में दुल्हन और उसके मां बाप भी शामिल है। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए शाहपुर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/rajasthan/in-jodhpur-husband-and-wife-jumped-into-canal-with-two-children-young-man-came-out-and-jumped-in-front-of-train-lcla/

दुल्हन की चाची की हुई मौत

आपको बता दें कि शादी में भोज खाने के बाद दुल्हन समेत 50 लोग बीमार हो गए इसके साथ ही दुल्हन की चाची बंसती कुंवर की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था, इलाज के दौरान दुल्हन के रिश्ते में चाची लगने वाली 70 वर्षीय बसंती कुंवर की मौत हो गई।

बीमारी की हालात में हुई दुल्हन की शादी

मंगलवार को बीमारी की स्थिति में ही पारों की शादी करा दी गई, जबकि दुल्हन के माता पिता और परिवार के दूसरे लोग अस्पताल में भर्ती है, वहीं शाहपुर रेफर किए गए 18 लोग अस्पताल में भर्ती है, इसके साथ ही भोज तीन दिन बाद भी आरा के अलग अलग अस्पतालो में 40 से ज्यादा लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें