IND Vs AUS अनूठा है इस फैन का क्रिकेट प्रेम, भारत की जीत पर रखा 5 दिन तक फ्री राइड का ऑफर

IND Vs AUS अनूठा है इस फैन का क्रिकेट प्रेम, भारत की जीत पर रखा 5 दिन तक फ्री राइड का ऑफर
IND Vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( IND Vs AUS) मैच को लेकर लोग में काफी उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है। मैच को लेकर अपना उत्साह लोग अलग-अलग रुप से जाहिर करते हुए नजर आ रहे है। कुछ क्रिकेट प्रमियों द्वारा भारत की जीत के लिए पूजा और हवन का आयोजन भी किया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहीं है। ऐसे ही एक ऑटो चालक ने भारत की जीत को लेकर शानदार एलान किया है।
भारत जीती तो मिलेगी फ्री-राइड
बताया जा रहा है कि चंढिगढ़ में एक ऑटो चालक है, जो विष्व कप 2023 में भारत की जीत को लेकर शानदार एलान किया है। बता दें की ऑटो चालक की ओर से कहा गया कि यदी इस मैच में भारत की जीत होती है, तो आने वाले 5 दिनों के लिए वह सभी ग्राहकों को मफ्त राइड देने वाले है। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान ऑटो चालक अनिल ने कहा कि “हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो मैं पूरे चंडीगढ़ में पांच दिनों तक मुफ्त यात्रा की पेशकश करूंगा।”
कहा खेला जा रहा है मैच?
विष्व कप 2023 का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद मे स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में कई बड़ी हस्तियां जुड़ी है। वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी मैच को देखने स्टेडियम पहुने वाले है।
भारत पर दिख रहा दबाव
भारतिय क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें है। आपको बता दें कि अब तक पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 47 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वर्तमान समय में भारतीय टीम दबाव में दिख रही है।
यह भी पढ़े:Jio Cloud laptop की यह तकनीक दिलाएगी स्टोरेज की समस्या से छुटकारा
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar