इंडियन टीम विश्व कप का बदला लेने को बेताब, कल खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
IND vs AUS : कल यानी 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला, इस मैच में भारतीय स्पीनरों का जादू ऐसा चला कि कीवी टीम चारों खाने चित्त हो गई। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड को अपने चक्रवात में फसाते हुए 5 विकेट लिए। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को कल 44 रनों से मात दी थी।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत की टीम अपने ग्रुप स्टेज में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है और अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर पहुंची। अब भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा।
2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था
बता दें कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था तो कंगारू ने भारत को हरा दिया था। अब भारत के पास उस हार का बदला लेने का अच्छा मौका है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की दिलों- जान से कोशिश करेगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत के लिए जोर-आजमाईश करेगी, जिससे वो फाइनल खेल सके। ऐसे में मंगलवार को होने वाला यह मैच काफी दिलचस्प और आर-पार का होने वाला है। ऐसे में जानते हैं कि आईसीसी नॉकआउट राउंड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
इसके अलावा आईसीसी वनडे नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। जिसमें भारत को तीन मैचों में जीत तो वहीं, ऑस्ट्र्रेलिया को तीन मैचों में जीत मिली है। यानी नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमें इस समय बराबरी पर है।
नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया
1998 CT QF – IND जीता
2000 CT QF – IND जीता
2003 WC फाइनल – AUS जीता
2011 WC QF – IND जीता
2015 WC SF – AUS जीता
2023 WC फाइनल – AUS जीता
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को मिली तीन बड़ी हार
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी इवेंट्स में भारत को तीन बार करारी शिकस्त दी है, जिसे भारतीय फैन्स आज तक नहीं भूले हैं:
- 2003 वर्ल्ड कप फाइनल:
- सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से हराकर खिताब जीत लिया।
- 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल:
- ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 95 रनों से हराया और फाइनल में जगह बनाई।
- 2023 वर्ल्ड कप फाइनल:
- भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया।
क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया का घमंड टूटेगा?
अब भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका है।
- रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी 2023 वर्ल्ड कप की हार को नहीं भूले हैं।
- इस बार भारतीय टीम बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
रोहित-विराट (रो-को) से रहेंगी उम्मीदें
भारत की बल्लेबाजी की ताकत रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर करेगी, जिनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।
खिलाड़ी | वनडे मैच | रन | शतक |
---|---|---|---|
रोहित शर्मा | 45 | 2379 | 8 |
विराट कोहली | 49 | 2367 | 8 |
- रोहित शर्मा ने 8 शतक लगाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।
- विराट कोहली भी 8 शतक लगा चुके हैं और उनका औसत भी शानदार है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारत इस बार इतिहास बदल पाएगा या फिर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम रहेगा?
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप