IND vs AUS: गेंदबाजों का जलवा, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिक्सत दे दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम वनडे में भी जीतने के लिए उतरी है। गेंदबाजी के दम पर इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा लक्ष्य बनाने से रोका और आखिरकार मैच में जीत हासिल की। इस मैच के चार हीरो रहे, जिनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और स्पीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल का नाम शामिल है।
गेंदबाजों ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया। मैच में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रनों पर ही सिमटा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 20 ओवर तक ही 130 रन हो चुके थे इसके बाद मिचेल मार्श एक तूफानी बल्लेबाजी खेलने के मन से मैदान में उतरे थे लेकिन यहां शमी और सिराज ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए।
शमी ने इस मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सिराज ने भी 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को 200 का स्कोर भी नहीं छूने दिया। ऑस्ट्रेलिया के 169 रनों पर 5वां विकेट गिरा था लेकिन गेंदबाजों के कमाल ने 188 रनों पर पूरी टीम को आउट कर दिया।
जडेजा की तूफानी पारी
मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी भी की। भारतीय टीम ने 83 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, तब जडेजा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 69 बॉल पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली। जडेजा ने राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। जीत के दूसरे हीरो केएल राहुल हैं, जिन्होंने लगातार गिरते विकेटों के बीच क्रीज पर अपने पैर जमाए रखे। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिलाई। ओपनिंग करने आए राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और आखिर तक नाबाद रहते हुए जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: IPL UPDATE: दिल्ली कैपिटल्स ने इसे नियुक्त किया कप्तान