मसूरी इंटरनेशनल स्कूल पर आयकर विभाग का छापा, स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप

उत्तराखंड मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल पर मंगलवार की सुबह को आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मसूरी इंटरनेशनल स्कूल पर आयकर विभाग की टीम द्वारा पुलिस टीम के साथ सुबह 7 बजे स्कूल परिसर में पहुंची और देर रात तक कार्रवाई को जारी रखा । सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स के संबंध को लेकर मसूरी इंटरनेशनल स्कूल पर छापेमारी की गई है ।
आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार की सुबह 7 बजे पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल के अकाउंट ऑफिस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर गई जो मंगलवार की देर शाम तक जान जारी रही। स्कूल प्रबंधन द्वारा इनकम टैक्स के छापे के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई । वहीं सभी कर्मचारियों को भी छुट्टी दे दी गई । सूत्रों के अनुसार स्कूल द्वारा इनकम टैक्स को लेकर अनितित्तयाये पाये जाने को लेकर कार्यवाही की जा गई है। स्कूल में हुई छापेमारी को लेकर आयकर विभाग की अधिकारियों द्वारा मीडिया से दूरी बना रखी वही स्कूल प्रबंधन ने मीडिया को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी।
उधर, स्कूल में हुई छापेमारी को लेकर आयकर विभाग की अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी । वहीं, स्कूल प्रबंधन ने मीडिया को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी । जिससे कई तरह की सुगबुगाहट होती रही । मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अभिभावक आशंकित नजर आए ।
मसूरी के इस प्रतिष्ठित स्कूल में कई दिग्गजों के बेटियां पढ़ाई करती हैं । यहां कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती हैयह स्कूल पढ़ाई, अनुशासन, एक्टिविटीज समेत अन्य वजहों से काफी सुर्खियों में रहता है । यहां अपने बच्चों को पढ़ाना हर किसी का सपना होता है ।
ये भी पढ़े : Uttarakhad: तीर्थ कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर गिरा चट्टान का मलवा, 4 यात्रियों की मौत, 6 लोग घायल