Software Technology Park खुलने से आईटी सेक्टर के युवाओं को मिलेगा रोजगार

Inauguration of Software Technology Park of India

Inauguration of Software Technology Park of India

Share

Inauguration of Software Technology Park of India:  भागलपुर के बरारी में बिहार का दूसरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया केंद्र का बुधवार को उद्घाटन हुआ। केंद्र सरकार ने यह बड़ी सौगात भागलपुर को दी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे व केंद्र के निदेशक ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। 10 करोड़ 44 लाख की लागत से एसटीपीआई का निर्माण हुआ है।

आईटी सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देना है लक्ष्य

यहाँ सीमांचल और पूर्वांचल के उन युवाओं को रोजगार मिलेगा जो आईटी सेक्टर से जुड़े हैं। एसटीपीआई के निदेशक के मुताबिक इसका लक्ष्य क्षेत्र से आईटी सॉफ्टवेयर और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय स्तर के निर्यात में बढ़ावा देना,  अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा, हाई स्पीड डाटा कम्युनिकेशन के साथ-साथ युवा तकनीकी उधमियों और स्टार्टअप के बीच मैन्युफैक्चरिंग कल्चर के लिए माहौल प्रदान करना है। इसके लिए 110 प्लग एंड प्ले यूनिट्स का निर्माण कराया गया है।

कई मल्टीनेशनल कंपनियां कर रहीं एप्रोच

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मल्टीनेशनल कम्पनियां जैसे आइवीआईएस टेक्नोलॉजी, सायमेटिक, डाटा मेटिक ग्लोबल, इंटेलेक्ट एप्पलीकेशन सर्विसेज ने एसटीपीआई में एप्रोच किया है। इनमें से जिस कम्पनी को सेलेक्ट किया जाएगा वो यहां निवेश कर सकेंगी। बता दें कि भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने 2015 में तत्कालीन सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलकर भागलपुर में एसटीपीआई बनाने की मांग की थी। उस वक़्त पीएम मोदी ने आरा में एसटीपीआई निर्माण की घोषणा की थी लेकिन इसके बाद भागलपुर में निर्माण का रास्ता साफ हुआ था।

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: नहीं रहे बावन बूटी कला में पारंगत कपिल देव प्रसाद, राष्ट्रपति से मिला था पद्मश्री सम्मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।