Delhi NCR

आईकॉन एंड ट्रेल ब्लेजर्स अवार्ड में Hindi Khabar का बजा डंका, MD अतुल अग्रवाल और सीनियर कॉरेस्पोंडेंट आंचल यादव को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से सीनियर पत्रकार और ऐआईसीसी के चेयरमैन अभिषेक बच्चन के नेतृत्व में ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस की ओर से आयोजित 97 वें आईकॉन एंड ट्रेल ब्लेजर्स अवार्ड (Icon and Trail Blazers Award) का आयोजन दिल्ली के लिए मेरिडियन होटल में किया गया। जिसमें बॉलीवुड जगत राजनीति जगत एवं मीडिया जगत के दिग्गज मौजूद रहे।

97वें आईकॉन एंड ट्रेल ब्लेजर्स अवार्ड में Hindi Khabar का बजा डंका

दिल्ली में ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन
97वें आईकॉन एंड ट्रेल ब्लेजर्स अवार्ड में हिन्दी ख़बर का बजा डंका
हिन्दी ख़बर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल को किया गया सम्मानित
हिन्दी ख़बर की सीनियर कॉरेस्पोंडेंट आंचल यादव को भी मिला सम्मान

MD अतुल अग्रवाल और सीनियर कॉरेस्पोंडेंट आंचल यादव को किया गया सम्मानित

इस दौरान हिंदी खबर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल एवं सीनियर कॉरेस्पोंडेंट आंचल यादव को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों की लिस्ट में बॉलीवुड जगत से सुरेंद्र पाल सिंह,और जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से मशहूर, शशीकांत पेडवाल, वहीं राजनीतिक जगत से आम आदमी पार्टी से विधायक सोमनाथ भारती नहीं बीजेपी के नेता विनय चौधरी समय मीडिया जगत की कई हस्तियां मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button