सचिवालय में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, ‘2025 तक के तय विकास लक्ष्यों को पूरा करें विभाग’

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा है कि योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्रगति की अब मुख्यमंत्री नियमित समीक्षा करेंगे। विभागों के धरातल पर किये गये कामों और भविष्य की कार्ययोजना पर तेजी लाने के लिए नियमित समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड 2025 के तहत विभागों को दिए गए कामों की समीक्षा के दौरान ये फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 2025 के लिए तय लक्ष्य के सापेक्ष जो भी काम किये जा रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए समय सीमा का खास ध्यान रखा जाए। सीएम ने कहा कि सभी विभाग दीर्घकालिक और अल्पकालिक कार्ययोजना के साथ कामों को पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर उतारें। बैठक में मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नीतियों के सरलीकरण की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है। इसलिए सभी विभागों की जल्दी ही 31 मार्च 2024 तक की कार्ययोजना, लक्ष्य और राजस्व वृद्धि के प्रयासों की भी समीक्षा की जायेगी।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय योजनाओं के तहत उत्तराखंड में PMGSY के तहत 34.66 करोड़ रूपए की धनराशि जारी