Gaya: किसी के बहकावे में न आएं, हमने काम किया है और करते रहेंगे- नीतीश कुमार

Nitish Support to Manjhi

Nitish Support to Manjhi

Share

Nitish Support to Manjhi:  गया में एनडीए कैंडिटेट जीतनराम मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे नीतीश को धन्यवाद देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं होते वो सीएम नहीं होते. सीएम नीतीश कुमार ने गया में चुनावी जनसभा में कहा, बिहार की 40 और देश में 400 सीट एनडीए को जितवानी हैं. किसी के बहकावे में नहीं आएं.  

गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गया के बाराचट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर बोला. वहीं, राजद को मुख्य निशाने पर रखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार की सभी 40 सीट जीतनी है और देश भर में हम लोग 400 के पार जाएंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 40 सीटें हम लोग जीतेंगे. वहीं, देश भर में 400 से पार. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. वोटरों को आगाह करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आए. हमने पूरा काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे. अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं. केंद्र और राज्य दोनों मिलकर विकास का काम कर रहे हैं. कहा कि 2005 से गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी के साथ हैं. हम दोनों ने काफी काम किया है. कुछ समय के लिए अलग हो गए थे. अब सब कुछ सही है. हम लोग एक साथ एनडीए में रहेंगे और विकास का काम करेंगे. देश और राज्य का विकास तेजी से होगा.

वही चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे लिए भी बहुत कुछ किया है. यदि वह नहीं होते तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठते. मुख्यमंत्री उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. वोटरों से अपील की कि मेरे चुनाव चिह्न कढ़ाई छाप पर वोट दें. इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व सीएम व गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी, वर्तमान सांसद विजय मांझी, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक ज्योति मांझी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: आरजेडी पर तंज, बोले सरफराज… मेरे लहजे में जी हुजूर नहीं था, इससे ज्यादा मेरा कसूर नहीं था

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *