बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,968 मामले आए सामने, 673 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड (Covid) के 19,968 मामले आए। पिछले 24 घंटों में कोविड से 48,847 लोग डिर्स्चाज हुए और 673 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामले: 2,24,187 दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.68% कुल रिकवरी: 4,20,86,383 मृतकों की संख्या: 5,11,903 कुल टीकाकरण: 1,75,37,22,697
बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,968 मामले आए सामने
देश में बीते कुछ दिनों से जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है वहीं आज मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। बता दें कि शनिवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 2.24 लाख ( 2,24,187) सक्रिय मामले बचे हैं।
संक्रमण दर 1.68 फीसदी
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.68 फीसदी हो गई है। देशभर में भले ही आकंड़ों की संख्या में कमी देखी जा रही हो लेकिन कोरोना वायरस से हो रही मौतों में भी इजाफा हो रहा है।