भरतपुर में PM मोदी का गहलोत पर तंज, बोले-तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर’

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में बीजेपी- कंग्रेस राज्य में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही हैं। भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं। रैलियां, जनसभा, रोड शो में राजनेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना भी जारी है। प्रधानमंत्री मोदी भरतपुर पहुंचे। भरतपुर में भारत माता के जयकारे लगवाते हुए पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया।
PM मोदी का गहलोत पर तंज
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है। हर तरफ एक ही गूंज है, जन जन की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। उन्होंने गहलोत पर भी जमकर तंज कसा। कहा, कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें, आज राजस्थान की जनता कह रही है, तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर।
पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है
पीएम मोदी ने अपने भाषण में लोगों से पूछा कि पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है या नहीं।उन्होंने जी-20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए पूछा कि आपको लगता है कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। आपको गर्व हो रहा है, खुशी हो रही, संतोष हो रहा है। ये सब किसके कारण हो रहा है। ये मोदी के कारण नहीं बल्कि ये कमाल आपका एक वोट कर रहा है। ये आपके कारण हो रहा है। क्योंकि आपने एक वोट देकर दिल्ली में स्थिर और मजबूद सरकार बनाई। इसलिए भारत हर मैदान में जीत रहा है।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Election Live Update: जिले-22, सीटें-70