Imran Khan: इमरान खान पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, कोर्ट ने बुशरा बीबी संग किए निकाह को बताया अवैध

Imran Khan and bushra bibi marriage declared illegal
Share

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तानी अदालत ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के निकाह को गैर कानूनी (Illegal Marriage) करार देते हुए दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पर 5-5 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि इमरान खान की भी ये तीसरी शादी है।

Imran Khan: क्या है मामला?

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने साल 2018 में बुशरा बीबी के साथ शादी की थी। इससे पहले बुशरा बीबी खावर फरीद मानेका के साथ शादी के बंधन में थी। लेकिन कोर्ट ने अब इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को अवैध बताया है। कोर्ट ने शादी को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि बुशरा ने अपने पहले पति फरीद मानेका को तलाक देने और इमरान खान से शादी करने के बीच जरूरी वेटिंग पीरियड यानी इद्दत को पूरा नहीं किया था।

दरअसल, इस्लाम में शरियत के मुताबिक, किसी मुस्लिम महिला के शौहर के इंतेकाल यानी मृत्यु के बाद कुछ वक्त के लिए दूसरी शादी करने पर पाबंदी होती है, यही इद्दत है. इद्दत के वक्त यानी एक तय समय के लिए महिला दूसरी शादी नहीं कर सकती। इस तय किए गए वक्त को ही इद्दत कहा जाता है। ये वक्त 4 महीने 10 दिन का होता है। इस दौरान महिला पर गैर मर्दों से पर्दा भी जरूरी होता है।

1 हफ्ते में इमरान के खिलाफ तीसरा मामला

बता दें कि विवादों में घिरे पूर्व प्रधान मंत्री इमरान के खिलाफ ये फैसला इस सप्ताह का यह तीसरा प्रतिकूल फैसला था। इससे हफ्ते की शुरूआत में इमरान को सिफर केस में आरोपी ठहराया गया था। कोर्ट ने 71 साल के इमरान खान को सिफर केस में 10 साल और इस पत्नी के साथ अवैध रूप से राज्य के उपहार बेचने के लिए 14 साल की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance: इंडी गठबंधन को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

Hind Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *