I Phone में स्टोरेज की दिक्कत से हैं परेशान, तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करें
I Phone आज के समय में सब लोगों की पसंद हैं और लेकिन जिन लोगों के पास I Phone है और आप आईफोन करते है और स्टोरेज की दिक्कत आ रही है तो ये जानकारी आपके लिए है. लेकिन अह आपको स्टोरेज खरीदने के लिए पैसे खर्च करनी जरूरत नहीं पड़ेगी, बिना खर्चे के आप इस दिक्कत से दूर हो सकते है. बस आपको स्टोरेज खाली करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. चलिए जानते है क्या है वो स्टेप्स
iPhone Storage Clean
आईफोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज सिस्टम डेटा के वजह से भरता है, इसे टाइम टू टाइम क्लीन करना बेहद जरूरी है.इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं, सफारी के ऑप्शन पर जाएं और क्लीयर हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां पर आपको red box clear history का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि उसके ऊपर क्लोज ऑल टैब्स को इनेबल करने के बाद ही हिस्ट्री क्लीयर करें. इसके बाद मेन सेटिंग में फिर से जाएं और मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, कीप मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें. कीप मैसेज को फॉरेवर से हटाकर 30 डे सेलक्ट करें. ये आपके पुराने सारे मैसेज डिलीट कर देगा. ये करने के बाद सिरी के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको सिरी एंड डिक्टेशन हिस्ट्री का ऑप्शन शो होगा, इस पर क्लिक करें, यहां पर डिलीट सिरी एंड डिक्टेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें. प्राइवेसी सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं, यहां पर ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट पर क्लिक करें. स्टॉप रिकॉर्डिंग ऐप एक्टिविटी पर क्लिक करें.
ये भी पढे़ं- Apple को बड़ा झटका! इस देश ने iPhone 16 की बिक्री पर लगाया बैन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप