टेक

Apple को बड़ा झटका! इस देश ने iPhone 16 की बिक्री पर लगाया बैन

Apple : हाल ही में Apple iPhone 16 Series को मार्केट में उतारा गया था. लेकिन इसी बीच एक देश ने इसे बैन कर दिया है. साथ ही उस देश में मौजूद iPhone 16 को अवैध करार दिया है. जी हाँ, Apple को इस बार एक बड़ा झटका लगा है. एक प्रमुख देश ने उनके नए स्मार्टफोन, iPhone 16, की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है दरअसल, इंडोनेशिया की तरफ से आईफोन 16 की सेल को तुरंत रोकने के आदेश दिए गए हैं. ये फैसला एप्पल की कठोर कार्रवाई का हिस्सा है.

इसके पिछे की वजह बताई

Apple ने इंडोनेशिया में कुछ निवेश किया था, लेकिन ये उतना नहीं था, जितना कंपनी चाहती थी अब सरकार की तरफ से TK-DN सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसकी वजह से अब इंडोनेशिया में एप्पल आईफोन 16 की बिक्री नहीं हो पाएगी. इंडोनेशिया की सरकार बची हुई Investment का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया में एप्पल 1.48 ट्रिलियन रुपये का निवेश कर चुका है, जबकि एप्पल की तरफ से कुल 1.71 ट्रिलियन रुपये के निवेश की बात कही गई थी. ऐसे में कंपनी सरकार की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और सरकार ने कार्रवाई कर दी है.

दूसरी वजह सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर उठी

इंडोनेशियाई सरकार का कहना है कि iPhone 16 में कुछ ऐसे सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर फीचर्स हैं जो Users की निजी जानकारी को खतरे में डाल सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस मॉडल में विदेशी सर्वरों से डेटा connectivity जुड़ी होने की संभावना है, जिससे व्यक्तिगत जानकारी लीक होने का जोखिम बढ़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, इंडोनेशिया ने इन संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए इस डिवाइस पर रोक लगाई है

ये भी पढे़ं- Google के ये पांच नए फीचर्स साइबर ठगों से रखेगा सेफ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button