बड़ी ख़बर

भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे, ICMR की प्रतिक्रिया, ‘चिंता की कोई बात नहीं’

ICMR Response : कोरोना वायरस एक बार फिर पसार रहा हैं, अगले कुछ दिनों में भारत में भी कोरोना वायरस के मामले दिखाई दिए. भारत में दिल्ली. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक 1000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं. केरल (430), महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) कोरोना वायरस के मामले दर्ज हैं.

चीन, अमेरिका, एशिया के दूसरे देशों में वेरिएंट

माना जा रहा है कि भारत में कोविड 19 का नया वेरिएंट बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि NB. 1.8.1 और LF.7, JN.1 वेरिएंट के कारण केस बढ़े हैं. बताते चलें कि भारत के अलावा चीन, अमेरिका, एशिया के दूसरे देशों में वेरिएंट फैल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट को देखें तो इस बार कोविड 19 के कारण 3 महाराष्ट्र में 3 लोगों की जान गई है. वहीं केरल की बात करें तो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कर्नाटक, राजस्थान के जयपुर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

ICMR ने बताया

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि अभी तक जो केस मिले हैं, वे ज्यादा गंभीर नहीं हैं. भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि ये गंभीर नहीं है. हम इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सक्रिय रूप से मामलों की निगरानी कर रही है. अभी तक सभी कोविड मामलों में गंभीर मामलों का प्रतिशत आम तौर पर कम है.

दिल्ली सरकार की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने कोविड 19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है. अस्पतालों में बिस्तर ऑक्सीजन की तैयारी करने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी में कहा कि अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए. वेंटिलेटर, बीआई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए.

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा, BCCI ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button