लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने तक मैं कुछ नहीं बोलूंगी : महुआ मोइत्रा
New Delhi : संसद में पैसे लेकर प्रश्न पूछने के मामले पर सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर मोइत्रा ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। मोइत्रा ने कहा कि संसद में रिपोर्ट पेश होने के बाद मैं इस पर बोलूंगी। जब यह रिपोर्ट सदन में पेश ही नहीं हुई, तो मैं इस पर कैसे कुछ बोल सकती हूं?
सनद रहे कि रिश्वत के बदले सवाल पूछने के मामले पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में टीएमसी सांसद मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की है।
आचार समिति की रिपोर्ट में क्या है?
तो वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने सांसद मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट को सदन में पेश करने से पहले ही लीक कर दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आचार समिति की रिपोर्ट में क्या है।
निशिकांत दुबे ने क्या कहा?
रिपोर्ट से जुड़े सवालों पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रिपोर्ट एक बार सदन में पेश होने दीजिए। मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या है? मेरी जो शिकायतें थी, वो पहले ही मैंने कमेटी के सामने कह दिया था। रिपोर्ट के पेश होते ही मैं इस पर टिप्पणी करूंगा।
एथिक्स कमेटी महुआ मामले में जांच कर रही है
सनद रहे कि एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा के खिलाफ रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोपों की जांच कर रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि 4 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में अपनी रिपोर्ट रखने वाली थी। लोकसभा आचार समिति ने पिछले माह स्पीकर ओम बिरला को रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोपों से संबंधित अपनी मसौदा रिपोर्ट सौंपी थी।
यह भी पढ़ें – हमास के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन तेज, गाजा पट्टी से लोगों को जाने के दिए आदेश