‘मैं हार गई…’, ओलंपिक ड‍िस्क्वाल‍िफ‍िकेशन के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से किया संन्यास का ऐलान

'मैं हार गई…', ओलंपिक ड‍िस्क्वाल‍िफ‍िकेशन के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से किया संन्यास का ऐलान

Share

Vinesh Phogat Retirement: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कुश्ती से अलविदा लेने का ऐलान किया है. उन्होंने भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद करते हुए लिखा, “कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई…आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024….”. बता दें कि बीते दिन मंगलवार को विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबला 5-0 के अंतर से जीता था और वह ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं.

“आप हारी नहीं, हराया गया”

वहीं दूसरी ओर विनेश के कुश्ती से रिटायरमेंंट के ऐलान के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो”. बता दें कि विनेश फोगाट को वजन अधिक होने के कारण फाइनल मैच से डिस्क्वालिफाई किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील करते हुए कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए.

100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण हुई थी डिसक्वालिफाई

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया था. 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक था. विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन वजन अधिक होने की वजह से फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले ही उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Punjab : कुशल सिंचाई प्रणालियों के लिए दी जा रही 90 प्रतिशत सब्सिडी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *