लखीमपुर में दुष्कर्म और हत्या का मामला, एक को एनकाउंटर में लगी गोली, 6 गिरफ्तार

Share

एसपी संजीव सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक हिंदू और बाकी सभी युवक मुस्लिम हैं।

lakhimpur
Share

लखीमपुर में बुधवार को दो नाबालिग दलित बहनों की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। एक तरफ, जहां नाबालिग की मां का आरोप था कि बाइक पर आए युवकों ने जबरदस्ती बच्चियों को अगवा कर पहले दुष्कर्म किया फिर हत्या कर दी। तो वहीं, लखीमपुर एसपी संजीव सुमन का कहना है कि जबरदस्ती अगवा करने जैसा मामला नहीं है।

एसपी संजीव सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक हिंदू और बाकी सभी युवक मुस्लिम हैं। वहीं, लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था और उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। इसके बाद दोनों की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया।

प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें आई सामने

आरोपी छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ, हफीर्जुहमान को गिरफ्तार किया गया है और एनकाउंटर के दौरान जुनैद को गोली लगी है।

आरोपी छोटू ने बाकी युवकों से लड़कियों की दोस्ती कराई है। वहीं, घटना के वक्त छोटू मौजूद नहीं था।

लड़कियां जुनैद और सुहैल से शादी करना चाहती थीं। इसी कारण वह बहला-फुसलाकर दोनों को ले गए।

सुनसान जगह में उनका रेप किया। इसके बाद कुछ दूर ले जाकर उन्हें फंदे पर लटका दिया गया। ताकि यह मर्डर नहीं सुसाइड लगे।

पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और वीडियोग्राफी कराई जाएगी साथ ही परिजन भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *