अभी समाजवादी पार्टी में नहीं हुआ हूं शामिल- स्वामी प्रसाद मौर्य

SP Maurya

SP Maurya

Share

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। साथ ही मेरे पास बीजेपी के किसी भी छोटे ये बड़े नेता का कॉल नहीं आया है। अगर वो समय रहते सचेत हो जाते और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करते तो बीजेपी को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।

मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट करके समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वागत किया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद तीन अन्य विधायकों रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति और भगवती सागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

यहां भी पढ़ें: UP Elections 2022: कई BJP विधायक छोड़ेंगे पार्टी- स्वामी प्रसाद मौर्य

यहां भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा की चुटकी, आईपी सिंह ने स्वतंत्र देव को गिफ्ट किया ताला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें