“मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं”- युवती ने ‘आत्महत्या’ के वीडियो में DGP समेत तीन पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली: अंडमान और निकोबार की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती का वीडियो सामने आया है, जिसने गत 30 जुलाई को कथित तौर पर आत्महत्या की थी। वीडियो में युवती को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं सिर्फ 25 साल की हूं और इस सबसे थक गई हूं। मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं, लेकिन मैं नहीं चाहती कि कोई पुलिसकर्मी मुझे हाथ लगाए। राम कृष्ण, रूपा लाल, मासूमा, सतवीर और एक बड़े अधिकारी डीजीपी ने मुझे फोन कर, फंसा दिया।
दक्षिण अंडमान जिले के बंबूफ्लैट निवासी दीपिका किशन ने कथित तौर पर फांसी लगाने से पहले शूट किए इस वीडियो में आरोप लगाया कि डीजीपी सत्येंद्र गर्ग, तीन सब-इंस्पेक्टर-मासूमा, सतवीर और रामा कृष्ण और पत्रकार रूपा लाल ने ‘उसकी जिंदगी तबाह कर दी थी। उसने आगे कहा, ‘मैं उन सबसे माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने चोट पहुंचाई है; मैं बहुत से लोगों से जुड़ी रही हुई हूं लेकिन और किसी का नाम नहीं लेना चाहती। आज मैं जान दे रही हूं, मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों का नाम लिया है। मुझे अपने परिवार को बचाना है। ये लोग मेरी जान के पीछे पड़े हैं और मैं अपनी जान ले रही हूं।’
पुलिस की तरफ से जारी बयान
‘अब तक की जांच से प्रथम दृष्टया यही पता चला है कि अंडमान एवं निकोबार पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मृतका का प्रेम संबंध था। यह भी पता चला है कि इस एसआई का किसी अन्य महिला के साथ भी संबंध था। इसने मृतका को आशंकित कर दिया था।’ साथ ही बताया कि दीपिका ने दूसरी महिला पर ‘उसकी जिंदगी बर्बाद करने’ का आरोप लगाया था।
इस मामले में 3 अगस्त को दर्ज की गई प्राथमिकी में ‘राय’ पर आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि राय फरार है और उसने अग्रिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, वहां पर अर्जी को खारिज कर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, पहले 2015 में एएनआईआईएमएस में एक स्कल्चर के तौर पर फिर 2020 में शिक्षा विभाग में एक प्रशिक्षक के रूप में सरकारी नौकरी पाने के लिए दीपिका ने कथित तौर पर अपने जाली शैक्षिक दस्तावेज तैयार कराए थे।