पति ने बिना पूछे सब्जी में डाल दिए टमाटर, गुस्से में घर छोड़कर चली गई पत्नी

Share

शहडोल से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में दो टमाटर डाल दिए। इससे नाराज पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई। अपने साथ बेटी को भी ले गई। अब पति उससे घर लौटने की मिन्नतें कर रहा है। पत्नी के घर छोड़ने से पति का बुरा हाल हो गया है।

जिले के बेम्हौरी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है।  अब वह पुलिस के चक्कर काट रहा है। वह पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फरियादी शख्स की पत्नी का पता चल गया है। वह नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई है।

बेम्हौरी निवासी संजीव वर्मा ने बताया कि मैं एक छोटा सा ढावा चलता हूं। इसके अलावा टिफिन का भी काम करता हूं। तीन दिन पहले टिफिन में देने के लिए घर में सब्जी पक रही थी, तभी मैंने पत्नी से बिना पूछे उसमें 2 टमाटर काट कर डाल दिए। इतना देखते ही पत्नी आग बबूला हो गई। वह झगड़ने लगी कि टमाटर इतना मंहगा है और तुमने 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए। इसी बात से हम दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

पति टमाटर नहीं डालने की कसमें खा रहा

पुलिस के सामने पति संजीव वर्मा कसम खाकर शपथ ले रहा है कि अब जब तक टमाटर के दाम सामान्य नहीं हो जाते वह सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा। बस पुलिस उसकी पत्नी को बेटी समेत वापस बुलवा दें। टमाटर के बढ़े दाम को लेकर पति पत्नी के बीच हुए इस विवाद की चर्चा अब पूरे शहर में हो रही है।

ये भी पढ़ें: CM योगी की बड़ी सौगात, 510 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *