
गौतमबुद्धनगर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि समय पर खाना न मिलने से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को तवे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची थाना फेज 3 की पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 66 के श्रमिक कुंज में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तवे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी हुई मिली। वहीं, उस महिला की तब तक मौत हो चुकी थी जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया।
समय पर खाना ना बनने पर भड़का था पति
जानकारी के अनुसार श्रमिक कुंज में रहने वाला अनुज अपनी पत्नी खुशबू और बच्चे के साथ रहता है। अनुज पेशे से ऑटो ड्राइवर है और इसी से उसके घर का खर्चा चलता है। शनिवार सुबह वह काम पर जाने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन उसकी पत्नी खुशबू ने खाना नहीं बनाया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जो बाद मारपीट में तब्दील हो गया। गुस्साए अनुज ने घर में रखे तवे से खुशबू के सिर पर कई बार वार किए, जिससे उसके सिर में चोट लगी और खुशबू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।