
आमतौर पर हर पति-पत्नी में झगड़े तो होते हैं लेकिन कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पहले पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था तो पति ने बदला लेने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिससे सब सकते में आ गए।
पति ने अपनी पत्नी को रिपोर्ट वापस लेने के लिए कहा और जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने उसका फोन नंबर अपने 30 दोस्तों को बांट दिए और दोस्तों से अश्लील कॉल-मैसेज कराने लगा। वहीं पीड़िता ने इन सबके बाद पुलिस में दोबारा शिकायत दर्ज कराई।
झूठ बोलकर हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि, साल 2019 में दोनों की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में टकराव शुरू हो गया, जिसके बाद पत्नी ने आरोप लगाया की झूठ बोलकर उसकी शादी आकाश से की गई थी। आकाश कुछ कमाता भी नहीं था, इसलिए दोनों में विवाद होता था। विवाद ज्यादा बढ़ता गया और साल 2021 में आकाश ने अपनी पत्नी के साथ मार-पीटकर उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।
वहीं, इस पूरे मामले पर पीड़ित का कहना है कि आकाश ने उसका फोन नंबर अपने दोस्तों में बांट दिए और उनसे अश्लील कॉल-मैसेज कराने लगा।