Huawei Pocket 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, लुक और फीचर्स में धमाल है यह पोकेट 2 फोन

Huawei Pocket 2 launched know price and specifications details in hindi
Share

Huawei Pocket 2

नया और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदी करने की सोच रहे हैं? यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। इस कड़ी में Huawei कंपनी ने शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है। इसे आप सभी  Huawei Pocket 2 के नाम से जान सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय इस स्मार्टफोन को मार्केट में मौजूद तमाम फोल्डेबल स्मार्टफोन से काफी शानदार साबित होने वाला है। आज हम आपसे इसी फोन की जानकारी देने आए हैं।

Huawei Pocket 2 launched

मार्केट में इस फोन को अद्भुत फीचर्स के साथ लाया गया है। एक होरिजॉन्टल हिंज के साथ आता है। कहा जा रहा है कि हैवी से लेकर नॉर्मल फ्लिप होने में भी यह सक्षम है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को भी यह फोन खूब पसंद आने वाला है। बता दें कि इस फोन jरियर साइड में सर्कुलर शेप में कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े:टेक प्रेमियों के लिए खुशख़बरी, 26 फरवरी से हो रही MWC की शुरुआत, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

Huawei Pocket 2 में कितनी होगी रैम

फिलहाल फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन किसी भी ग्राहक को स्मार्टफोन खरीदी करने से पहले अहम काम रैम ऑप्शन और कीमत के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है। इस संबंध में रैम की जानकारी सामने आ पाई है। बता दें कि इस डिवाइस में ग्राहक को 16GB तक की रैम उपलब्ध कराई है। इच्छुक ग्राहक को कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है। चार कलर ऑप्शन्स में ग्राहक स्मार्टफोन की खरीदी आसानी से कर सकते हैं।

Huawei Pocket 2 specifiactions

  • खूबियों की यदि बात की जाए तो फोन को IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है।
  •  256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज स्पेस के सात फोन खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलने वाला है।
  • रियर में क्वाड कैमरा सेटअप से लैस
  •  OIS का फीचर उपलब्ध किया गया है।
  • प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का है जबकि सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।
  • 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर ट
  •  2 मेगापिक्सल का एआई कैमरा
  • सेल्फी और वीडियो कैमरे के लिए 10.7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *