हाउसफुल 5 : फिर से फैंस को हंसाने-गुदगुदाने को तैयार जैकलिन और अक्षय कुमार, जानें रिलीज डेट
Houseful 5 : हम बात करेंगे बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 की. जिसकी घोषणा होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी के साथ जैकलीन फर्नांडिस की वापसी ने इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
फैंस में जबरदस्त उत्साह
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं कड़ी ‘हाउसफुल 5’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म के पिछले चारों पार्ट्स को फैंस ने खूब प्यार दिया, और अब बारी है पांचवे पार्ट की…हाउसफुल 5 में एक बार फिर से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार है.
इस बार फिल्म में एक खास ट्विस्ट भी है. जैकलिन फर्नांडिस की वापसी इस फ्रेंचाइजी में हो रही है, और वो भी अक्षय कुमार के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री में. अक्षय और जैकलिन की जोड़ी पहले भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रही है, और उनकी वापसी ने इस फिल्म के प्रति उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है.
अगले साल जून में रिलीज
हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं, जो इस बार कुछ नया और मजेदार लेकर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है, और मेकर्स इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : झांसी में दर्दनाक हादसा, पुल से टकराई अनियंत्रित कार, पति-पत्नी की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप