Ram Mandir पर बोले गृह मंत्री, ‘कई साल तक लटकाया गया राम मंदिर का काम’, 22 जनवरी से अपने घर रहेंगे रामलला

home minister speaks on Ram Mandir news in hindi
Share

Ram Mandir

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) के जरिए आयोजित की गई पूज्य पुराणी स्वामी स्मृति महोत्सव में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। इस दौरान जनता को संबोधित करने के दौरान उन्हेनें राम मंदिर(Ram Mandir) को लेकर बयान दिया है।

22 जनरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को जाएंगे और संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

पूज्य पुराणी स्वामी स्मृति महोत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अगर स्वामी नारायण संप्रदाय के गुरुकुल गुजरात में अलग-अलग जगहों पर काम नहीं करते तो गुजरात का सर्व शिक्षा अभियान अधूरा रह जाता.’ यहां उन्होंने राम मंदिर आतंकवाद, भारतीय सेना के पराक्रम से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक को लेकर बात की. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीतने का भी अपील की।

कई साल से अटकाया गया मंदिर का काम

इसी दौरान सभा को संबोधित करते समय गृह मंत्री ने कहा कि कई सालों से  राम मंदिर का काम अटकाया और लटकाया जा रहा था. भगवान राम के जन्मस्थान को नष्ट कर दिया गया था। 22 जनवरी से रामलला अपने घर में रहेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. पीएम मोदी समेत बीजेपी के लगभग सभी प्रमुख नेता 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचने वाले हैं।

लोगों से की अपील

कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने लोगों से 2024 में होने जा रहे चुनाव में पीएम मोदी को एक बार फिर जिताने की अपील की है। उन्होनें पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले महिला सुरक्षित नहीं थी। युवा और महिलाएं निराश-हताश रहते थे. गुजरात के मुख्यमंत्री जब देश के प्रधानमंत्री बने तो देश की तस्वीर बदल गई।

कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। देश में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन हुआ और भारत के हर एक हिस्से के लोगों को सरकार ने टीका लगा दिया. 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बना दीजिये, 2027 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

यह भी पढ़े:ED Letter To Hemant Soren: ‘समय-जगह बताएं, हम पूछताछ करने आएंगे’, 7वां नोटिस भेजकर ईडी ने कही बड़ी बात

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *