MP: गृहमंत्री अमित शाह का सतना दौरा, सुरक्षा में तैनान 5 हजार जवान

देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे। शाह प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से मां शारदा धाम मैहर पहुंचकर उन्होंने माता के दर्शन किए।
आपको बता दें कि शाह सतना में शबरी जयंती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। यहां से वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में एक लाख आदिवासियों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है। इसके अलावा शाह 550 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे।
इससे पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत कई सदस्यों ने अमित शाह की अगवानी की। जिसमें राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भी मैहर पहुंचे…
केंद्रीय गृहमंत्री के लिए Z सुरक्षा युक्त तीन कारकेड तैनात हैं। हर कारकेड का जिम्मा SP स्तर के अधिकारी के पास है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की कमान रीवा रेंज के एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव संभाल रहे हैं। उनके साथ 6 डीआईजी, 14 IPS , 35 ASP, 100 DSP, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिस मुस्तैद हैं।
ये भी पढ़े: MP के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर दिया बड़ा बयान