Holi 2024: जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन, स्लम एरिया में धूमधाम से मनाई गई होली

Holi 2024

Holi 2024

Share

Holi 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद राम कृपाल यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर निखिल आनंद ने मनेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की।

इस अवसर पर रामकृपाल यादव और निखिल आनंद ने इन कार्यक्रमों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों- नेताओं- कार्यकर्ताओं को रंग- गुलाल लगाया और होली गायन में भी भाग लिया। साथ ही सभी मनेर क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

एनआईटी पटना के छात्रों ने स्लम एरिया में मनाई होली

होली के मौके पर पटना के राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) के गेट योर बुक क्लब के सदस्यों ने राजवंशी नगर स्थित आबुंदेंट लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों का दौरा किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया और उन्हें होली के महत्व के बारे में बताया।

इन सदस्यों के द्वारा बच्चों के लिए एक चित्रकारी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस खुशनुमा अवसर पर बच्चों के साथ उपहार, स्नैक्स, होली के रंग और पिचकारी वितरित किए गए। कार्यक्रम में डांस और संगीत का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: http://LIC Scheme: बेटी की शादी में पैसों की नो टेंशन! 121 रुपये जमाकर पाएं 27 लाख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *