गंगा नदी में पहली बार छोड़ी गईं चिताला मछलियां, जानिए क्या है मकसद

Share

देश में पहली बार गंगा में राज्यमीन ( स्टेट फिश ) चिताला की रिवर रैचिंग की जाएगी, नदियों की पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत रखने और गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने में रिवर रैचिंग मददगार साबित होगी. चिताला मछली बड़े तादाद में मछुआरों की आजीविका में सहायक होती है।

 रिवर रैचिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद करेंगे. रिवर रैचिंग वाराणसी के रविदास घाट पर 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

  मत्स्य विभाग के विशेष सचिव व निदेशक प्रशांत शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार स्टेट फिश चिताला की रिवर रैचिंग की जाएगी. इस मौके पर वाराणसी में गंगा नदी में लगभग 1 लाख चिताला मछलियों की अंगुलिकाये ( मछली के बच्चे ) छोड़ी जाएंगी. रिवर रैचिंग का कार्यक्रम 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे रविदास घाट पर आयोजित होगा।