Himachal Weather: खत्म हुआ इंतजार, बर्फ की सफेद चादर में ढके हिमाचल के पहाड़

Himachal Weather: snowfall in himachal pradesh shimla
Share

Himachal Weather: हिमाचल में आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। काफी महीनों के इंतजार के बाद राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है। तो वहीं नीचले इलाकों में भी काफी बारिश हो रही है। इससे हिमाचल घूमने आए पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला है तो वहीं किसानों  चेहरे पर भी खुशी झलकी है।

Himachal Weather: रोहतांग दर्रा और अटल टनल में हिमापत

ऊंचाई वाले क्षेत्र यानि  रोहतांग दर्रा, अटल टनल के आसपास, मनाली, केलांग, डलहौजी और पांगी-भरमौर, ऊपरी शिमला, किन्नौर व मंडी के सराज, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों में सुबह से ही बर्फ गिर रही है। मनाली और डलहौजी में तो साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। वहीं नीचले इलाकों में भी बारिश देखने को मिली है।

Himachal Weather: राज्य भर में 395 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

बर्फबारी के कारण राज्यभर में कम से कम 395 बिजली ट्रांसफार्मर छप पड़े हैं। वहीं यातायात भी बाधित हुआ है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र शिमला के मुताबिक बुधवार सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के चलते 130 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। इनमें सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल-स्पीति की हैं। यहां 120 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं।

अटल टनल इलाके में फंसे 300 पर्यटकों का रेस्क्यू

बता दें कि 30 जनवरी की रात बर्फबारी होने के कारण करीब 300 टूरिस्ट अटन टनल इलाके में फंस गए थे। ये सभी टूरिस्ट लगभग 50 गाड़ियों में सवार थे। लेकिन हिमाचल पुलिस ने सभी का सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया है।

बता दें कि बागवानों के लिए बर्फबारी एक राहत की ख़बर है। जितनी ज्यादा बर्फ होती है उतनी ही अच्छी फसल होती है।

ये भी पढ़ें- Hapur: घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, एक सिपाही सहित दो लोग घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *