Himachal Pradesh : समोसे पर CID की एंट्री तो मचा बवाल, सीएम सुक्खू बोले – ‘राजनीति हो…’
Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में समोसे को लेकर सियासत गर्म है। सीएम सुक्खू ने कहा कि वह समोसे पर है या विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर सच बार-बार झूठ झूठ से टकराता है, लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है। इसी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया। फिर मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वह समोसे पर है या विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर सच बार-बार झूठ झूठ से टकराता है, लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है। महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया गया।
‘विपक्ष के पास न तो समोसे पहुंचे’
जय राम ठाकुर ने कहा कि समोसा खाने को लेकर हुई जांच के बाद आई रिपोर्ट में इसे सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया है. यह सिर्फ हास्यास्पद है। यदि समोसे विपक्ष ने खाए होते तब भी इस बात को मानते कि यह सरकार विरोधी गतिविधि है, लेकिन विपक्ष के पास न तो समोसे पहुंचे और न ही सरकार ने खिलाए. समोसे को जहां पहुंचना चाहिए था वहां पहुंच नहीं पाया और सरकार ने उस पर सीआईडी की जांच बैठा दी।
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए समोसे मंगाए गए। ऐसा बताया जा रहा है कि समोसे पुलिस कर्मियों में बंट गए। इसके बाद सीआई़डी जांच के आदेश का मामला भी सामने आया तो अब विपक्ष सरकार को घेर रही है।
यह भी पढ़ें : कोई हमारे तीर्थस्थलों पर अराजकता और अपवित्रता फैलाएगा तो उसे निषेध करेंगे : महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप