हिमाचल सरकार के बजट में किसानों को तोहफा, दूध की किमतों में की 6 रुपए की बढ़ोतरी

Himachal Budget 2025 :

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Share

Himachal Budget 2025 : हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया है। इस बजट को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा पेश किया गया। बता दें कि बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। सुक्खू ने सोमवार (17 मार्च) को पेश किए गए बजट में गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

किसानों के लिए और क्या है खास?

मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि प्राकृतिक रूप से कच्ची हल्दी उगाने वाले किसानों को 90 रुपए प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2026 में 1 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के अंतर्गत लाने का लक्ष्य है। अब तक करीब 1.58 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार जिला हमीरपुर में एक स्पाइस पार्क स्थापित करेगी। प्राकृतिक खेती से उगाई गई कच्ची हल्दी से किसानों को पहचान मिलेगी और उन्हें भारी मुनाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।

सीएम ने बजट भाषण में कहा कि हिमाचल के दो-तिहाई लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर हैं। हम किसानों की जमीन को नीलामी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार गरीब किसानों की जमीन बचाने के लिए 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक का सहयोग प्रदान करेगी।

धार्मिक पर्यटन

सुक्खू ने विधानसभा में आगे कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की खोज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व घाटा अनुदान कम करने, जीएसटी मुआवजा रोकने के कारण वित्त वर्ष 2025-26 वित्तीय चुनौतियों से भरा है।

सीएम ने पिछली सरकार पर साधा निशाना?

सीएम ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी की पिछली सरकार को भी निशाने पर लिया। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए लोन का लगभग 70 प्रतिशत पिछली सरकार द्वारा लिए गए लोन और ब्याज के भुगतान पर खर्च किया गया।

समृद्ध राज्य बनाएंगे- सुखविंदर सिंह सुक्खू

गौरतलब हो कि सीएम सुक्खू ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हिमाचल प्रदेश का स्वर्णिम बजट प्रस्तुत कर रहा हूं। यह आत्मनिर्भर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने वाला होगा और प्रदेश की प्रगति को गति देगा। उन्होंने आगे लिखा कि सवा साल में हमारी सरकार ने जनता के विश्वास को पुनः स्थापित किया है और विकास के नए प्रतिमान गढ़े हैं। जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हम हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें