‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान उज्ज्वला योजना के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन, लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

Share

New Delhi : मोदी सरकार की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ समाज के वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बड़ा माध्यम बनकर उभर रही है। इस यात्रा के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, देशभर में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में सबसे अधिक उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन आए है। इस अभियान के शहरी क्षेत्र की नोडल मंत्रालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि पचास दिनों के भीतर इस यात्रा से दस करोड़ लोग जुड़ चुके है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान सबसे अधिक आवेदन उज्जवला योजना के लिए आए है।

यह यात्रा 36 प्रदेशों के 782 जिलों तक पहुंची है  

अभी तक यह यात्रा 36 प्रदेशों के 782 जिलों तक पहुंची है। यात्रा के दौरान 1.7 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए। सनद रहे कि उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है। अपूर्व चंद्रा ने बताया कि योजना के प्रचार के लिए चलाई जा रही वैन से काफी लोग जुड़ रहे है। शुरुआत में जहां 800 लोग एक वैन के पास आ रहे थे, वह अब बढ़कर 1100 हो गया है। सनद रहे कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली और दक्षिण अफ्रिका की जनसंख्या से ज्यादा लोग इस यात्रा में अभी तक शामिल हुए है।

33 लाख से अधिक लाभार्थी पीएम किसान योजना से जुड़े है

इस यात्रा के दौरान 2.2 करोड़ लोगों का हैल्थ कैंप में फ्री चेकअप हुआ और 33 लाख से अधिक लाभार्थी पीएम किसान योजना से जुड़े है। प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थीयों से 8 जनवरी को संवाद करगें। इससे पहले भी पीएम चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात कर चुके है।

यह भी पढ़ें – Agra: महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलें लूटीं फिर सड़क पर फोड़ दीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *