लालकुआं में देर रात से हो रही भारी बारिश, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

नैनीताल जनपद के लाल कुआं क्षेत्र में देर रात से हो रही है बारिश ।आखिरकार बारिश ने लालकुआं शहर में दस्तक दे ही दि।भारी बारिश के चलते जनजीवन ठप हो गए हैं। पहले ही मौसम विभाग से येलो अलर्ट जारी कर दी गई थी ।वहीं अब लोगो के घरों में पानी भर गया है।
छोटे से बड़े नालियां चौक हो चुकी है अगर कहा जाए पानी की निकासी की यहां कहीं से कहीं तक पानी की निकासी नहीं हो पाती है। लालकुआं शहर में कई बार लोगों ने नगर पंचायत में जाकर शिकायत की है की साफ सफाई का ध्यान रखा जाए लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके कारण लोग परेशान है खास कर बरसात में लोगो को दिक्कतें और परेशानियों से जूझना पड़ता है। जहा मौसम विभाग का कहना ही लगातार बारिश का संभावना है।
ये भी पढ़ें- नारी शक्ति वंदन अधिनियम सदन में पारित होने पर स्वामी रामदेव ने दी बधाई, वीडियो के माध्यम से दी महिलाओं को बधाई