Advertisement

Cervical Cancer: क्या होता है सर्वाइकल कैंसर जिस से गई एक्ट्रेस पूनम पांडे की जान, जानिए लक्षण और कारण

Share

Cervical Cancer

Advertisement

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण Cervical Cancer बताया जा रहा है। यह खबर तब सामने आई है जब बीते दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश करते हुए तमाम अन्य घोषणाओं के साथ एक महत्वपूर्ण घोषणा महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर करी जिसमें अब 9 से 14 साल की लड़कियों को सरकार की तरफ से सरवाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। बड़े पैमाने पर होने वाला यह टीकाकरण अभियान सरवाइकल कैंसर को पूरी तरह खत्म करने की शुरुआत है।

Advertisement

भारत में कई लोग इस कैंसर से अभी भी अंजान हैं, और जिन लोगों को इसके बारे में पता होता है वो खुलकर लोगों के सामने बोलने से कतराते हैं। क्या होता है सर्वाइकल कैंसर? इस कैंसर के कारण और लक्षण क्या है? इसका इलाज क्या है, और इस कैंसर से कैसे बचा जा सकता है? इन सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे।

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?

शरीर की कोशिकाएं जब असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है तो उसे कैंसर कहा जाता है। कैंसर को शरीर के उस अंग के नाम से जाना जाता है, जहां से उसकी शुरुआत होती है। इसलिए, जब कैंसर आपके गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में शुरू होता है, तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) कहा जाता है। सामान्य भाषा में इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है।

सर्वाइकल कैंसर Uterus के सबसे नीचे के भाग का घातक ट्यूमर होता है, जो गर्भाशय के निचले भाग से शुरू होता है और ऊपरी वेजाइना तक जुड़ता है, जिसे गर्भाशय ग्रीवा कहते हैं। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर HPV के संक्रमण के कारण होता है।

सर्वाइकल कैंसर के कारण

– असुरक्षित यौन संबंध

– ह्यूमन पेपिलोमा वायरस(HPV)

– गर्भधारण(जो महिलाएं तीन या तीन से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुकी हैं)

– गर्भनिरोधक गोलियां

– यौन संचारित बीमारियां 

– धूम्रपान करना

– ज्यादा समय तक तनाव ग्रस्त रहना

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

– पैर में सूजन 

– संभोग के दौरान दर्द महसूस होना

– अनियमित पीरियड्स आना

– ज्यादा रक्तस्राव होना

– यूरीन पास करने में परेशानी होना

– पेल्विक दर्द जो पीरियड्स से जुड़ा नहीं होता है

– किडनी फेलियर

– वजन कम हो जाना

– भूख में कमी

– बेवजह थकान लगना

– हड्डियों में दर्द होना

सर्वाइकल कैंसर इलाज

– सर्जरी

– रेडिएशन थेरेपी

– कीमोरेडिएशन

– कीमोथेरेपी

ऐसे करें सर्वाइकल कैंसर से बचाव

HVP वैक्सीनेशन और आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर के सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। इसकी वैक्सीन 9 से 26 साल के लड़कियों के लिए उपलब्ध है। वहीं अब सरकार की तरफ से 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। पैप स्मीयर टेस्ट और HVP स्क्रीनिंग ये कुछ ऐसे टेस्ट हैं जिनसे महिलाएं वक्त रहते शरीर में पनपने वाले इस जानलेवा कैंसर को जान सकती हैं। इन दोनों ही टेस्ट के साथ सर्वाइकल स्क्रीनिंग सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए बहुत जरूरी है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/health/know-the-side-effects-of-potato-in-hindi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *