Advertisement

Skin Problems: चेहरे पर पिंपल, दाग-धब्बों की टेंशन…इस चीज का करें इस्तेमाल…स्किन प्रॉब्लम हो जाएगी छू मंतर

Skin Problems

Skin Problems

Share
Advertisement

Skin Problems: आज के दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। अपने आप को सुंदर दिखाने कि लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी टिप्स का भी उपयोग करते हैं, पर आईब्रो पर होने वाले पिंपल्स आपनी सुंदरता में दाग लगा देते हैं। आंखों के आसपास की त्वचा भी काफी नाजुक होती है, इस वजह से आईब्रो पर मुंहासे होने पर इसमें दर्द भी काफी ज्यादा होता है। चेहरे पर होने वाले मुंहासे आपकी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। मुंहासों के दाग चेहरे पर लंबे समय तक रहते हैं इसलिए इनसे बचाव भी काफी जरूरी है।

Advertisement

ऑयली स्किन हो सकती है खतरनाक

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके चेहरे पर मुंहासे निकलने के चांस ज्यादा होते हैं। स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल होने के कारण धूल, मिट्टी, गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है। चिपकने के बाद यह गंदगी खुले रोमछिद्रों पर जम जाती है और फिर मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या शुरू हो जाती है। ऑयली स्किन पर मुंहासे चेहरे के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं, जैसे ठोढ़ी, आईब्रो, नाक, गाल, माथ। चेहरे पर से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर इस वजह से होने वाले मुंहासे और ब्लैकहेड्स को रोका जा सकता है।

मुंहासों का घर है इनग्रोन हेयर

आईब्रो पर इनग्रोन हेयर होते हैं, जिनका कुछ हिस्सा स्किन में दबा रहता है। इनग्रोन हेयर के आस-पास बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं। जिससे मुंहासों को उगने के लिए माहौल मिल जाता है और वो चेहरे की सुन्दरता खराब कर देते हैं। इनग्रोन हेयर के आसपास मुंहासे से बचने के लिए आईब्रो की अच्छी तरह से साफ सफाई के साथ आईब्रो के आसपास की स्किन की सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखें।

रात में जरूर रिमूव करें मेकअप

सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें। सोने से पहले मेकअप न उतारना काफी खतरनाक हो सकता है। जो लोग सोने से पहले चेहरे का मेकअप साफ नहीं करते उनके चेहरे पर मुंहासों की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। सोने से पहले मेकअप उतारते समय बिल्कुन भी लापरवाही नही बरतनी चाहिए।

थ्रेडिंग कराते समय रखे विशेष ध्यान

आईब्रो की थ्रेडिंग की वजह से भी तेजी से मुंहासे निकलने लगते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें थ्रेडिंग कराते समय काफी दर्द होता है। सेंसिटिव स्किन पर थ्रेडिंग कराने से रैशेज और जलन होने लगती है, स्किन खिंच जाने से त्वचा लाल हो जाती है और कई लोगों को पिंपल्स भी हो जाते हैं। अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो आईब्रो की थ्रेडिंग कराने से पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें। इससे स्किन में कसाव आता है और स्किन सॉफ्ट हो जाती है।

एलोवेरा का करें सेवन

सेहत और सुंदरता बढ़ाने में एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। खान पान के बदलते दौर और बदलते मौसम में अपनी स्किन और बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए एलोवेरा को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लीजिए। एलोवेरा से रूखी त्वचा, मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां की समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Sexual Orientation: क्या है बाइसेक्शुअल और कितने तरह का होता है ओरिएंटेशन ? तेजी से बढ़ रहे मामले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें