Advertisement

दिल्ली-केरल में मंकीपॉक्स वायरस की दस्तक, 4 में से 3 मामले सेक्सुअल इंटरकोर्स के कारण- सूत्र

Share
Advertisement

विश्वभर में कोरोना ने जिस प्रकार कोहराम मचाया था। ठीक कोरोना की तर्ज पर ही पूरे विश्व में मंकीपॉक्स वायरस भी तेजी से फैल रहा है। वहीं देश में मंकीपॉक्स वायरस के अबतक 4 नए मामलें सामने आ चुके है। हालांकि सूत्रों के अनुसार देश में आए 4 केसों में से 3 मामलों में मंकीपॉक्स का वायरस सेक्सुअल इंटरकोर्स के जरिए इन मरीजों तक पहुंचा है। देश में मौजूदा 4 मंकीपॉक्स के मामलों में से 3 मामले केरल से सामने आए है। फिलहाल सभी मामलों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, मां और नाना पर भी किया जानलेवा हमला

हालांकि राजधानी दिल्ली में कल आए मंकीपॉक्स के एक मामलों को लेकर 34 वर्षीय मरीज के सभी क्लोज कॉन्टैक्टस को आइसोलेट कर दिया गया है। इसी के साथ इस मरीज के संपर्क में आए बाकी लोगों की ट्रेसिंग कि जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग मरीजों की ट्रेसिंग में जुटी

मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण किससे और कैसे इन मरीजों तक आया, इसको लेकर फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि मरीज सही से जानकारी नहीं साझा कर रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग को सही से ट्रेसिंग करने में दिक्कत आ रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह शख्स मनाली में किसी विदेशी टूरिस्ट के संपर्क में आया या फिर किसी वैसे ग्रुप के, जिनमें पहले से कोई मंकीपॉक्स से संक्रमित था।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को करीब 3 दिन पहले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया था। उसके नमूने शनिवार को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए, जिसमें वह मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया।

केरल में मंकीपॉक्स के 3 मरीज

देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को दक्षिण केरल के कोल्लम जिले में सामने आया था। वहीं दूसरा मामला 18 जुलाई को और तीसरा मामला 22 जुलाई को केरल में ही सामने आया था। तीनों शख्स विदेश की यात्रा कर लौटे थे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिरा, महिला पालयट घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें