पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 19,673 नए मामले हुए दर्ज, 45 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 19,673 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,19,811 हो गई हैं। वहीं इस दौरान 45 लोगों ने कोरोना की वजह से दम भी तोड़ दिया है। हालांकि अब तक भारत में कुल 5,26,357 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की बात करें तो अभी भारत में कोविड-19 के 1,43,676 सक्रिय मरीज हैं।
यह भी पढ़ें: CWG 2022: जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड
हालांकि पिछले 24 घंटों में 19,336 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 4,33,49,778 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 98.48 फीसदी तक पहुंच गई है। इसी के साथ वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.88 फीसदी दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली में कोविड के 1,333 नए केस
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में फिर से बढ़त देखने को मिली है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को कोविड-19 के 1,333 नए मामले सामने आए है। जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, कोराना वायरस संक्रमण के चलते राजधानी में तीन लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। बता दें लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने 1,000 के आंकड़े को पार किया है। जबकि शहर में संक्रमण दर लगातार आठवें दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहा। इसी के साथ शनिवार को संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रहा है।
यह भी पढ़ें: IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया ‘येलो अलर्ट’