Advertisement

कोरोना की बढ़ी स्पीड से एक्शन में सरकार, महाराष्ट्र में 437, दिल्ली में भी बढ़े केस

Share
Advertisement

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना के केस अब मेडिकल एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ाने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में जहां शनिवार को कोरोना के 139 नए केस सामने आए, तो वहीं देशभर में 1590 नए मरीज मिले थे। भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8601 हो गई है। देशभर में 146 दिन बाद एक दिन में इतने मरीज मिले थे। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

Advertisement

कोविड से बचने के लिए 3-T का फॉर्मूला सुझाया गया है। ये 3-T ट्रैकिंग, टीकाकरण और टेस्टिंग है। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा H3N2 के बढ़ते केसों के बीच किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा करने के लिए आज मॉक ड्रिल होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 139 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 4.98 फीसदी हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आज शाम या कल यानी 27 मार्च की सुबह तक पेश की जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि शहर के अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा के ज्यादा मामले नहीं हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *