स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड को कंट्रोल करने वाली एडवाइजरी कमिटी का बड़ा दावा, कहा- कोविड के मामलों का प्रतिशत कम हो रहा

Corona Update: देशभर में इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सक्रिय मामलों की संख्या पंजाब में है। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की राजधानी में बढ़ते हुए मामलों के साथ साथ सक्रिय मामलों की देखरेख के लिए एक्सपर्ट कमेटी को पूरी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंपने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट अंपायर रुडी कोएर्टजन की कार हादसे में मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड को कंट्रोल करने वाली एडवाइजरी कमिटी के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा कहते हैं कि पूरे देश में कोविड के मामलों का प्रतिशत कम हो रहा है। इसलिए कोविड को लेकर बिलकुल घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनका कहना है कि जहां-जहां जांच बढ़ाई जा रही है, वहां पर कोविड के मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में इस वक्त 11,875 सक्रिय मामले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पंजाब में सक्रिय मामले हैं। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11,735 है। जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर पर कर्नाटका में सक्रिय कोरोना के मरीज भी शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में 11355 सक्रिय मरीज हैं। देश में चौथे नंबर पर केरल में 11,103 सक्रिय मरीज इस वक्त देखने को मिल रहे है। पूरे देश में पांचवें नंबर पर तमिलनाडु में 10,261 मामले सक्रिय हैं। दिल्ली में इस वक्त 7,349 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़ें: BJP से सियासी ब्रेकअप के बाद कल दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे