सोशल मीडिया पर चल रही बहस, अंजीर वेज या नॉन-वेज?
Health News: आप शाकाहारी हैं और सेहत को अच्छा रखने के लिए अंजीर खाते हैं, तो अब आपको कोई बोले कि अंजीर तो मांसाहारी हैं। आपको बता दें कि अंजीर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही हैं कि अंजीर शाकाहारी है या मांसाहारी, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि अंजीर मांसाहारी है।
अंजीर लोगों को काफी पसंद होती है और हमारे देश में अंजीर को काफी ज्यादा खाया जाता है। इसका सेवन शाकाहारी और मांसाहारी लोग सभी करते हैं। लेकिन, एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमे अंजीर को मांसाहारी बताया गया है।
प्राकृतिक प्रक्रिया
इंस्टाग्राम पर एक विडियो में बताया गया है कि अंजीर के फल बनने की प्रक्रिया में मादा ततैया की भूमिका अहम होती है। मादा ततैया अंजीर के फूल के अंदर जाकर अंडे देती है। इस दौरान उसके पंख और एंटीना टूट जाते हैं, जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है। अंजीर में मौजूद फिसिन नामक एंजाइम ततैया के शरीर को पचाकर प्रोटीन में बदल देता है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है की आप मांस कह रहे हैं।
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो अंजीर को मांसाहारी कहना सही नहीं है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाता। लेकिन, आज भी जैन धर्म के लोग और वीगन लोग अंजीर से परहेज करते हैं और अंजीर से दुरी बनाते हैं। आपको बता दें कि अंजीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक फल है, इसे मांसाहारी कहना गलत है, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अंजीर तो पूरी तरीके से मांसाहारी है।
यह भी पढ़ें : हाउसफुल 5 अपनी शूटिंग के लास्ट शेड्यूल में है, जल्द होगी रिलीज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप