Hathras : दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

Hathras

Hathras

Share

Hathras : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अचानक हाथरस पहुंचने की खबर से एक बार फिर हाथरस का वह मूलगादी गांव और चंद्रपा थाना चर्चा में आ गया हैं, जहां चार साल पहले एक दलित बेटी की मौत ने उत्तर प्रदेश और देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया था।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यूपी के हाथरस पहुंच गए हैं। राहुल के अचानक हाथरस पहुंचने की खबर से एक बार फिर हाथरस का का वह मूलगादी गांव और चंद्रपा थाना चर्चा में आ गया, जहां चार साल पहले एक दलित बेटी की मौत ने प्रदेश और देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया था।

हाथरस दौरे पर तंज

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राहुल गांधी की हाथरस दौरे पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी हताश हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है। कभी उन्हें संभल जाना है, कभी अलीगढ़ जाना है. उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था के मामल में सबसे बेहतर राज्य बनने की ओर अग्रसर है। वे यहां अराजकता की आग भड़काना चाहते हैं और लोगों को भड़काना चाहते हैं।

युवती घायल अवस्था में मिली

14 सितंबर 2020 को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 19 साल की एक दलित युवती घायल अवस्था में मिली थी. पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ स्थानीय चंदपा थाने पहुंचती हैं। थाने में पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि गांव के संदीप ने उसकी बहन के साथ गलत काम किया है। बिगड़ती हालत देख पीड़िता सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस घटना के अगले दिन 15 सितंबर को FIRदर्ज करवाई गई, जिसमें लिखा गया कि पीड़िता अपनी मां के साथ चारा काटने गई थी, तभी गांव के युवक संदीप ने आकर उसे घसीटा और गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की है।

इलाज के दौरान मौत हो गई

पुलिस ने भी इसे पारिवारिक विवाद बताया और दावा किया कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। मामला तब तूल पकड़ा, जब घटना के पांच दिन बाद 19 सितंबर को पीड़ित ने बयान दिया कि संदीप के साथ दो अन्य लड़के और थे, उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई और जबान काट दी गई।  

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या की कोशिश और छेड़छाड़ की धाराओं को बढ़ाया और मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया। बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को अलीगढ़ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां 29 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद सियासी गलियारों में इस मामले पर खूब बयानबाजी भी हुई।

अंधेरे में ही अंतिम संस्कार

इसके बाद, पुलिस ने सभी चार आरोपियों संदीप ठाकुर, लव कुश, रामू और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांग्रेस से लेकर भीम आर्मी और आम आदमी पार्टी के लोग हाथरस पहुंचने लगे लेकिन मामला तब और बिगड़ गया जब पीड़िता का शव गांव पहुंचा और अगले ही दिन तड़के तीन बजे पुलिस की मौजूदगी में घर वालों को दबाव में लेकर अंधेरे में ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

सीबीआई जांच के आदेश

पुलिस ने शुरुआती जांच में दावा किया कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं है और न ही पीड़िता की जीभ काटी गई और न ही उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी है। यह मामला जब तूल पकड़ने लगा तो SIT गठित कर जांच के आदेश दे दिए गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी विक्रांत वीर, डिप्टी एसपी और स्थानीय इंस्पेक्टर चंदपा को सस्पेंड कर दिया। अगले ही दिन इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए।

जांच एजेंसी ने अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों का पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग करवाया। 67 दिनों की जांच के बाद 18 दिसंबर 2020 को हाथरस के एससी/एसटी कोर्ट में चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। सीबीआई ने इस मामले में गैंग रेप और हत्या की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की और 35 लोगों की गवाही करवाई।

गैंगरेप का आरोप नहीं सिद्ध हुआ

दो मार्च 2023 को कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद तीन आरोपियों लवकुश, रामू रामकुमार, रवि उर्फ रविंद्र सिंह को बरी कर दिया। वहीं, एक आरोपी संदीप सिसोदिया को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपी संदीप सिसोदिया को गैर इरादान हत्या और एससी/एसटी एक्ट में दोषी पाया गया। सुनवाई के बाद चारों आरोपी में किसी पर भी गैंगरेप का आरोप नहीं सिद्ध हुआ।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : न्याय के अंतिम आसरे पर भी भ्रष्टाचार की आंच! सतारा कोर्ट का जज रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *