हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी : CM भगवंत मान

Haryana Vidhasabha Election News

CM भगवंत मान (बीच में), डॉ. संदीप पाठक (बाएं), संजय सिंह (दाएं)

Share

Haryana Vidhasabha Election News : हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है। इसको लेकर गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह और राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने ने संयुक प्रेसवार्ता की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे। पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से गुजरात में 14% वोट लिए तब से आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग द्वारा प्रमाणित राष्ट्रीय पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने सबसे तेज राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त किया है। दो राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है, 5 विधायक गुजरात और 2 विधायक गोवा में हैं। चंडीगढ़ और सिंगोली में हमारा मेयर है। आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ सभी 90 विधानसभा सीटों पर हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। आधा हरियाणा पंजाब तो आधा दिल्ली से जुड़ा है। 

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने निर्णय किया है कि पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. हरियाणा दिल्ली और पंजाब से टच करता है. जब हम रोहतक गए, जींद, सोनीपत अन्य जगह गए तो लोगों ने हमसे आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनाव ल़ड़े. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टी भी सत्ता में रही हैं. किसी ने हरियाणा के साथ वफा नहीं की. सबने हरियाणा को लूटा.

उन्होंने कहा, सबसे बड़ी बात कि CM केजरीवाल हरियाणा से संबंध रखते हैं. यह हरियाणा वालों के लिए एक गर्व की बात है. अब हम हरियाणा में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पार्टी का स्लोगन बताया कि ‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल’. पूरी ताकत से हरियाणा में चुनाव लड़ेंगे. CM के नाते जहां भी मेरी ड्यूटी लगेगी वहीं मैं प्रचार करूंगा. हम एक टीम बनाकर लड़ेंगे.

दिल्ली मॉडल आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय : संजय सिंह, सांसद

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में फिरौती उद्योग चल रहा है. AAP से लोगों को उम्मीद है. पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया है. पंजाब में 43 हजार नौकरियां दीं. पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई. दिल्ली का मॉडल आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा जैसी सरकार की योजनाओं की पूरी दुनिया में चर्चा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी भारत आकर कहती हैं कि हमें केजरीवाल का स्कूल देखना है. वह नारे का जिक्र करते हुए बोले… हरियाणा की जनता यह बहुत अच्छा नारा दिया है. इसी नारे के साथ हम चुनाव में उतरेंगे. जो हालत BJP ने देश की कर रखी है. वो खट्टर साहब को हटाकर सैनी साहब को लेकर आए. जनता समझदार है. उनको जवाब देगी. हरियाणा की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा फिरौती गैंग का गढ़ बन गया है। हमने हरियाणा की सड़कों पर लाठियां चलती देखी, आंदोलन में हरियाणा के किसानों को किस तरह कुचला गया और हरियाणा पंजाब के किसानों की मांगों को रौंदा गया ये भी हमने देखा। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी हरियाणा की सबसे बड़ी समस्या है। हरियाणा के हर गांव में शहीदों का परिवार और किसी शहीद के नाम पर गांव का गेट मिल जाता है और बीजेपी सरकार अग्निवीर जैसी योजना लेकर आ जाती है। हरियाणा और पंजाब के नौजवान सेना में भर्ती होकर गर्व महसूस करते हैं कि हम अपनी भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं। लेकिन बीजेपी के भारत की सेना को ठेके पर कर दिया। क्या भारत की सेना 4 साल की ठेके की नौकरी पर चलेगी?

उन्होंने कहा कि ये भारत की सेना का अपमान है, हरियाणा के नौजवानों का भी अपमान है जो गर्व से सेना में भर्ती होते हैं और अपनी शहादत देते हैं। अग्निवीर योजना देश के साथ धोखा है ये वापस होनी चाहिए। इस चुनाव में ये भी हमारा मुद्दा होगा। किसानों की फसल के दाम का मुद्दा, जब भी किसान फसल के दाम की मांग करने जाता है तो उसको लाठियां मिलती हैं। बरोजगारी का मुद्दा, आज बीजेपी सरकार ने हरियाणा को किस हालत में पहुंचा दिया है, ये किसी से नहीं छिपा है।

हरियाणा में AAP सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी : डॉ. संदीप पाठक

संगठन के महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि अगर किसी के मन में संदेह है कि AAP हरियाणा में कैसे चुनाव लड़ेगी तो मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुनिया देखेगी. आप सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी. हर बूथ हर सीट पर चुनाव लड़ेगी. तकरीबन 6500 ऐसे गांव हैं जहां हमारा ‘बदलाव जन संवाद’ हो चुका है. इसमें एक ही अवाज आ रही है ‘बदलाव’. जनता बदलाव चाहती है. अपने बेटे केजरीवाल की तरफ उम्मीद से देख रही है. उन्होंने कहा, आने वाली 20 तारीख को एक टाउनहॉल होगा, इसमें हरियाणा के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ लॉन्च किया जाएगा. जल्द ही AAP अपने विधानसभा अध्यक्षों की भी नियुक्ति करेगी. चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी.

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने किया तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़, सात किलो हेरोइन और हथियार बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *