हरियाणा “गिद्ध संरक्षण कार्यक्रम” शुरू करने वाला देश का पहला राज्य

Haryana

प्रदेश में 30,498 करोड़ रुपये की लागत से 55,016 किलोमीटर लम्बी सड़कों का किया सुधार

Share

Haryana News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्य में एक करोड़ दस लाख पौधे लगाये गये हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत विभिन्न समारोहों का आयोजन कर नई पीढ़ियों को जागरूक किया जा रहा है। झज्जर निवासी साहित्यकार डॉ. संतराम देसवाल को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

हिन्दी आंदोलन के मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर बीस हजार रुपये मासिक किया गया आपातकाल सत्याग्रहियों की पेंशन दस हजार रुपये से बढ़ाकर बीस हजार रुपये की गई

15 हजार रुपये मासिक पेंशन

60 वर्ष से अधिक आयु के सभी मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को 15 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है लगातार चार वर्षों से हमारे प्रदेश की झांकी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होती आ रही है।

राज्य की समृद्धि

गणतंत्र दिवस समारोह-2025 में भी हमारी झांकी से राज्य की समृद्धि, विरासत और विकास की गाथा कर्त्तव्य पथ पर प्रदर्शित हुई 24 मई, 2022 से संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चलाई जा रही है।

47 करोड़ रुपये की परियोजना

कुरुक्षेत्र के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई 97.34 करोड़ रुपये की राशि 77.87 करोड़ रुपये की राशि जारी गई रेवाड़ी-महेन्द्रगढ़-माधोगढ़-नारनौल के अंतर्गत 29.61 करोड़ रुपये लागत की परियोजना का काम जारी नाडा साहिब गुरुद्वारा तथा श्री माता मनसा देवी मंदिर में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 47 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य जारी।

निर्माण कार्य जारी

हिसार के राखीगढ़ी में 6 एकड़ भूमि पर संग्रहालय एवं विवेचना केन्द्रों का निर्माण कार्य जारी पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के अलावा विदेशों में भी किया जा रहा है।

गीता के संदेश को मानवमात्र तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण का गठन किया गया स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये मासिक की गई।

कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना लागू

युद्ध में सैनिक एवं अर्द्ध-सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की गई राज्य सरकार ने एक जनवरी 2024 से सभी कर्मचारियों के लिए व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना लागू।

20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख

कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों की ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई हरियाणा ने वर्ष 2023-24 में स्थिर मूल्यों पर अपने जी.एस.डी.पी. में 8 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि हासिल की

राज्य का योगदान 6 प्रतिशत

भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में हरियाणा के जी.एस.डी.पी. का योगदान 3.7 प्रतिशत रहा अखिल भारतीय स्तर पर कुल जी.एस.टी. संग्रह में राज्य का योगदान 6 प्रतिशत रहा। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 32579 रुपये हुई 2014-15 में ये आय 147382 रुपये थी सकल घरेलू उत्पाद वर्ष बढ़कर 10,95523 करोड़ रुपयेहुआ, जो 2014-15 में 4,37144 करोड़ था।

आत्मनिर्भर न बन जाए

सदन के समय के पल-पल का सदुपयोग करते हुए जनहित को प्राथमिकता दें सदस्य मौजूदा अनुकूल समय का अधिक से अधिक लाभ हमारे प्रदेश और इसकी जनता को मिले यह दायित्व हर माननीय सदस्य का भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय दर्शन का मूलमंत्र दिया कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि अंतिम व्यक्ति सशक्त और आत्मनिर्भर न बन जाए। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा में जनकल्याण के निर्णयों का एक नवीन अध्याय लिखा जाएगा हम सब मिलकर पूर्ण कर्त्तव्य निष्ठा के साथ विकसित हरियाणा-विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में जुटें।

यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *