Haryana Elections : सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडवा सीट से दाखिल किया नामांकन
Haryana Elections : गौरतलब है कि हरियाणा में 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने लाडवा से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार 8 अक्टूबर के बाद बहुत बड़ी बहुमत से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा की जनता से मुझे बहुत आर्शीवाद मिल रहा है। एक बात तय है कि हरियाणा की डबल इंजन की सरकार 8 अक्टूबर के बाद बहुत बड़ी बहुमत से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी।…पीएम मोदी 14 सितंबर को हरियाणा आ रहे हैं और उनके नेतृत्व में हरियाणा और फले-फूले ऐसा आर्शीवाद पीएम मोदी का मिलेगा और हम उनका यहां भव्य स्वागत करेंगे।
4 अक्टूबर को वोटिंग… 8 अक्टूबर को मतगणना
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में 8 अक्टूबर को मतगणना होनी है। ऐसे में नेता नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है इसी कड़ी में पीएम मोदी हरियाणा में 5 रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर से चुनावी प्रचार की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि वह कुरुक्षेत्र जा सकते हैं। कुरुक्षेत्र में चार विधानसभा सीटें हैं। कुरुक्षेत्र में ही मुख्यमंत्री की लाडवा सीट भी है।
ये भी पढ़ें : Bihar : मरने का था पक्का इरादा पर किस्मत ने जिंदगी से कर रखा था वादा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप